वास्तु शास्त्र के अनुसार धन संबंधी परेशानियों का कारण ज्यादातर आपके घर में ही मौजूद होता है. जिसको हम कई बार अनदेखा कर देते है. अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखते है तो आपके घर के सभी वास्तु दोष दूर ( Vastu dosh Nivaran Upay) किये जा सकते है और धन वृद्धि (Dhan Prapti ke upay ) में कोई बाधा नहीं आती है. घर बनाते वक्त दरवाजे और खिड़कियां सम संख्या में बनाये और सीढ़ियां विषम संख्या में बनाये. मंदिर में स्फटिक के शिवलिंग की पूजा करें. स्फटिक असली होगा तो ज्यादा प्रभाव देगा. घर में गणेशजी की एक से अधिक मूर्ति नहीं रखनी चाहिए, सिर्फ पूजा घर में ही एक मूर्ति रखे. बाथरूम और रसोई एक कतार में या आमने-सामने होना दोषकारक माना जाता है. घर के अंदर आशीर्वाद मुद्रा में कोई मूर्ति या चित्र लगाते है तो ध्यान रखे कि उनका मुंह घर के बाहर की तरफ हो. सिर्फ गणेशजी का मुंह घर के अंदर की तरफ होना चाहिए क्योंकि गणेश के पीछे दरिद्रता रहती है. घर के ड्राइंगरूम में गाय, मोर, मृग आदि में से किसी एक चित्र का जोड़ा रखें. उनका मुंह एक-दूसरे की तरफ होना चाहिए. बीम के नीचे बिंदु चिप्स लगाकर बीम के द...