Skip to main content

व्यापार व कारोबार में वृद्धि के लिए करें ये उपाय, मिलेगी सफलता

किसी भी व्यापारी के लिए उसका व्यापार सर्वोपरी होता हैं। क्योंकि उस व्यापार से व्यापारी का जीवन-यापन होता हैं। लेकिन वर्तमान में नोटबंदी और GST के बाद से व्यापर में मंदी का दौर चल रहा है जिसके चलते व्यापार कि आय में कमी आई हैं और व्यापारियों में चिंता होने लगी हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ज्योतिषीय उपाय बताने जा रहे हैं, जो कि आपके व्यापार में वृद्धि ( Vyapar Vridhi Ke Upay) करेंगे। तो आइये जनते हैं उन उपायों के बारे में।

Vyapar Me Safalta Ke Upay

* शुक्ल पक्ष के ब्रहस्पति वार को बारह गोमती चक्र लेकर उस पर हल्दी/केसर से तिलक करके पीले कपडे में बांध कर अपने व्यापारिक स्थल की चौखट पर बांध दे जिससे ग्राहक उसके नीचे से निकले व्यापार में शानदार सफलता मिलती रहेगी। 


 जहाँ पर भी आपका कार्यस्थल हो वहां प्रवेश करने से पहले अपना दाहिने हाथ ज़मीन पर लगाकर फिर मस्तक पर या ह्रदय पर लगायें। ये आसन सा दिखने वाला प्रयोग आपको असीम लाभ दिलाने वाला है। ये व्यापार व कारोबार में वृद्धि के उपाय (Vyapar Vridhi Ke Upay) के अंतर्गत बहुत आसन उपाय है। लेकिन कुछ लोग सोचते हैं कि लोग क्या सोचेंगे। लेकिन आपको याद रखना है कि ऐसा करने से आपके मन में अपने कार्य के प्रति सम्मान की भावना जाग्रत होगी। ये भावना आपको दिन भर  सकारात्मक रखेगी और आपकी सकारात्मकता का आपके कारोबार पर भी अच्छा असर दिखने लगेगा।

* एक
नारियल को चमकीले लाल नए कपड़े में लपेटकर घर और व्यापार स्थल (vyapar ki jagah ) के पूजा स्थान अथवा तिजोरी में रखें। इसमें रोजाना धूप या अगरबत्ती दिखाने से भी व्यापार में लाभ( Vyapar me laabh ) मिलता है।

* कपूर और रोली जलाकर उसकी राख को पुडिया बनाकर अपने घर या दुकान के धन स्थान ( Lakshmi prapti  ke Upay ) में रखें तो निश्चित ही लाभ बना रहेगा।

* इसके लिए लक्ष्मी नारायण के मंदिर में हर शुक्रवार गुड़ चना बाटें। मंदिर में लक्ष्मी मन की प्रतिमा के सम्मुक महकदार अगरबत्ती जलाएं और प्रार्थना करें। ये आसन उपाय आपको हर तरफ़ से सम्रद्धि दिलाएगा| अगर आप अपने व्यापार में स्थायी लाभ (Vyapar Me Laabh)  चाहते हैं तो कुत्ता, गाय और कौवों को रोटी ज़रूर खिलाएं। रोटियों में थोड़ा घी और मीठा पदार्थ लगा कर खिलाएं। ये व्यापार में उन्नति के लिए अचूक टोटका  ( Vyapar Me Safalta ka Totka) हैं। इसके प्रयोग से आपके घर में धन की आवक हमेशा बनी रहेगी।

* व्यापारिक स्थल के पूजा घर में स्फटिक श्री यंत्र और एकाक्षी नारियल स्थापित करके प्रतिदिन गुलाब की सुगंधित अगरबत्ती से पूजा करने से व्यापार में निश्चित सफलता प्राप्त होती है।

* व्यापार को बढ़ाने ( vyapar Badhane ke liye upay) के लिए शनिवार को पीपल के पेड़ से एक पत्ता तोड़ लाएं, उसे धूप-बत्ती दिखाकर अपनी दुकान की गद्दी जिस पर आप बैठते हैं, उसके नीचे रख दें। सात शनिवार तक लगातार ऐसा ही करें। जब गद्दी के नीचे सात पत्ते इकट्ठे हो जाएं तो उन्हें एक साथ किसी तालाब या कुएं में बहा दें, आपका व्यवसाय (Vyapar ) चल निकलेगा। 

Comments

Popular posts from this blog

अचानक धन प्राप्ति के अचूक उपाय कभी पैसे की कमी नही

Dhan Prapti Ke Upay - धन प्राप्ति के उपाय धन प्राप्ति के उपाय जानने की इच्छा हर व्यक्ति रखता है। क्योंकि धन का महत्व हर युग और काल समान ही रहता है । बात चाहे पौराणिक काल की रही हो या फिर आधुनिक युग की, धन ने अपना महत्व शुरू से ही सबके जीवन में दर्शाया है। कुल मिलाकर धन के बगैर कुछ भी संभव नहीं है। धन प्राप्ति की कामना हर कोई करता है और उसे पाने के लिए हर संभव प्रयास करता है। इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं लक्ष्मी प्राप्ति के उपाय, इन उपायों की मदद से आपके जीवन में आ रही आर्थिक तंगी दूर होगी और धन की देवी लक्ष्मी की आप पर कृपा होगी। लक्ष्मी प्राप्ति के सरल उपाय- Laxmi prapti ke saral upay  लक्ष्मी पूजा:   लक्ष्मी प्राप्ति के उपाय में सबसे पहले धन की देवी यानि मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है। क्योंकि लक्ष्मी जी की कृपा के बगैर पैसों की कामना करना असंभव है। शुक्रवार के दिन महालक्ष्मी का पूजन करें। माता लक्ष्मी की फोटो या मूर्ति के आगे तिल के तेल व घी का दीया जलाएं। हल्दी व कुमकुम का तिलक लगाकर, मां को गुलाब के पुष्प अर्पित करें और धूपबत्ती जलाकर पूजा करें। दूध व गुड़...

जानिए कैसे करें गोमती चक्र माला का प्रयोग और गोमती चक्र माला की पूजा?

गोमती चक्र माला - Gomati Chakra Mala  Gomati Chakra प्राकृतिक तरीके से प्राप्त होता है, यह Gomati  नदी से प्राप्त किया जाता है यह समुद्र में द्वारका (गुजरात, भारत) से मिलता है| Gomati Chakra की आकृति ऐसी होती है जिसमे एक भाग ऊपर उठा होता है और दूसरा भाग समतल होता है | और समतल भाग पर Chakra के रूप में धारिया बनी होती है, इसलिए इसे Gomati Chakra  कहा जाता है | Gomati Chakra  भगवान कृष्ण के सुदर्शन Chakra जैसा दिखता है। यह एक यंत्र के रूप में प्रयोग किया जाता है और इसका प्रयोग पूजा में भी किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि जिन लोगों के पास  Gomati Chakra  है, उन्हें पैसे, अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि से आशीर्वाद मिलेगा। यह माना जाता है कि बच्चों की रक्षा करना,  Gomati Chakra Pendant  पहनना बच्चों को बुरी आंखों और नज़र दोष से बचाता है। कुछ लोग इमारतों की नींव में  Gomati Chakra  को दफन करते हैं क्योंकि यह लंबे जीवन और समृद्धि माना जाता है। कुछ लोग इसे शांति और समृद्धि के लिए घर, दुकानों और इमारतों के सामने लटकते हैं।...

Shiva Wallpaper hd

"जिनके रोम-रोम में है महाकाल वही विष पिया करते है, ज़माना उन्हें  क्या जलाएगा, जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते है".... ##जय महाकाल... देखिये  Lord Shiva Wallpaper & lord shiva angry wallpapers hd & wallpapers of lord shiva   God Shiva Images "महाकाल जब हो इस दुनिया से मेरी विदाई तो इतनी मोहलत मेरी सांसो को देना#एक बार ओर#महाकाल कह लेने देना" #महाकाल Shiv Wallpaper