Karz Mukti Ke Upay आज के समय में हर व्यक्ति को कभी न कभी पैसे की आवश्यकता होती है। जिसके कारण वे दूसरों से यह सोचकर कर्ज ले लेते हैं कि वे जल्द ही उसे चुका देंगे। जहां कुछ लोग अपना कर्ज/Karz समय पर चुका देते हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो इस कर्ज के भंवर में डूबते ही चले जाते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हो रहा है तो आप कर्ज से मुक्ति पाने के लिए यह उपाय ( karz mukti ke upay ) अपना सकते हैं केले के पेड़ की जड़ में रोली, चावल, जल और फूल अर्पित करें। नवमीं वाले दिन उस पेड़ की थोड़ी सी जड़ तिजोरी में रख लें। कच्चे आटे की लोई लें और उसमें गुड़ भर दें। अब इन्हें पानी में बहा दें। इस उपाय को अपनाने से आप जल्द ही कर्ज से मुक्ति पा लेंगे। Amir Banne ke tarike कमल की पंखुड़ियों में मक्खन और मिसरी रखें और मां चंद्रघंटा को भोग लगाकर 48 लौंग और 6 कपूर की आहुति दीजिये। मां की कृपा से आपके सभी कष्ट खत्म होंगे। Lakshmi Prapti Ke upay कर्जा, karz, कर्ज मुक्ति के सरल उपाय, कर्जा मुक्ति के उपाय, कर्ज उतारने के उपाय, कर्ज से छ...