Skip to main content

Posts

Showing posts with the label vyapar badhane ke tarike

ये उपाय आपके व्यवसाय और व्यावसायिक सफलता बढ़ाने में मदद करेंगे।

Vyapar Me Safalta ke Upay किसी भी Vyapari  के लिए, उसका Business   सब-कुछ होता  है। क्योंकि वह Business   से ही Vyapari का जीवन चलता  है। लेकिन अब जीएसटी पर प्रतिबंध के बाद Business  में मंदी है, जिसने Vyapar   आय में कमी आई है और Vyapariyo ने इस  बारे में चिंता करना शुरू कर दिया है। तो आज हम आपको कुछ ज्योतिषीय उपाय  बताने जा रहे हैं, जो आपके Vyapar vridhi ke upay । तो चलो उन उपायों के बारे में बात करते हैं। शुक्ल पक्ष के  दिन  गुरुवार को -गोमती चक्र  को हल्दी / केसर पर लगा करके पीले कपड़े में बांधें और उन्हें व्यापार स्थल के दरवाजे पर बांध दें, ताकि Vyapar Me Saflata prapt kr ske जहाँ पर भी आपका कार्यस्थल हो वहां प्रवेश करने से पहले अपना दाहिने हाथ ज़मीन पर लगाकर फिर मस्तक पर या ह्रदय पर लगायें। ये आसन सा दिखने वाला प्रयोग आपको असीम लाभ दिलाने वाला है। ये Vyapar व Vyapar Me Vridhi Ke Upay के अंतर्गत बहुत आसन उपाय है। लेकिन कुछ लोग सोचते हैं कि लोग क्या सोचेंगे। लेकिन आपको याद रखना है कि ऐसा करने से आ...

व्यापार व कारोबार में वृद्धि के लिए करें ये उपाय, मिलेगी सफलता

किसी भी व्यापारी के लिए उसका व्यापार सर्वोपरी होता हैं। क्योंकि उस व्यापार से व्यापारी का जीवन-यापन होता हैं। लेकिन वर्तमान में नोटबंदी और GST के बाद से व्यापर में मंदी का दौर चल रहा है जिसके चलते व्यापार कि आय में कमी आई हैं और व्यापारियों में चिंता होने लगी हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ज्योतिषीय उपाय बताने जा रहे हैं, जो कि आपके व्यापार में वृद्धि ( Vyapar Vridhi Ke Upay) करेंगे। तो आइये जनते हैं उन उपायों के बारे में। Vyapar Me Safalta Ke Upay * शुक्ल पक्ष के ब्रहस्पति वार को बारह गोमती चक्र लेकर उस पर हल्दी/केसर से तिलक करके पीले कपडे में बांध कर अपने व्यापारिक स्थल की चौखट पर बांध दे जिससे ग्राहक उसके नीचे से निकले व्यापार में शानदार सफलता मिलती रहेगी।     जहाँ पर भी आपका कार्यस्थल हो वहां प्रवेश करने से पहले अपना दाहिने हाथ ज़मीन पर लगाकर फिर मस्तक पर या ह्रदय पर लगायें। ये आसन सा दिखने वाला प्रयोग आपको असीम लाभ दिलाने वाला है। ये व्यापार व कारोबार में वृद्धि के उपाय   (Vyapar Vridhi Ke Upay) के अंतर्गत बहुत आसन उपाय है। लेकिन कुछ लोग सोचते हैं कि ...