अगर चाहते है काम धंधे मे हमेशा बनी रहे बरकत/Barkat तो एक बार अवश्य अपनाये यह उपाय !!
बरकत वह शुभ स्थिति जिसमें कोई चीज या चीजें इस मात्रा में उपलब्ध हों कि उनसे आवश्यकताओं की पूर्ति होने के बाद भी वह बची रहे अर्थात अन्न इतना हो कि घर के सदस्यों सहित अतिथि आए तो वह भी खा ले।धन इतना हो कि आवश्यकताओं की पूर्ति के बावजूद वह बचा रहे।आओ हम जानते हैं कि Barkat बनी रहने के ऐसे कौन से अचूक उपाय (Barkat Ke Upay) हैं जिनको करने से आपके घर और आपकी जेब की बरकत बनी रहे।भरपूर रहे मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) और अन्नपूर्णा की कृपा।
Read About: Barkat Ke Upay
1. प्रकृति का यह नियम है कि आप जितना दान देते हैं वह उसे दोगुना करके लौटा देती है।यदि आप धन/money या अन्न को पकड़कर रखेंगे तो वह छूटता जाएगा।दान में सबसे बड़ा दान है अन्नदान।
Read About: Vyapar Me Safalta Ke Upay
2.आप गोमती चक्र के प्रयोग से व्यापार में उन्नति (vyapar me safalta ke upay) के लिए अचूक टोटका कर सकते हैं। इसके लिए विषम मात्रा में गोमती चक्र लेकर ( 3,5,7 आदि) उन्हें चांदी के किसी तार में पीरों दें। इसके बाद इसके किसी पारदर्शी थैली लेकर उसमे डाल दें। आप इसे किसी साफ़ कपड़े में भी लपेटकर रख सकते हैं।इन गोमती चक्रों को अपने जेब डालकर रखें। ये व्यापार व कारोबार में वृद्धि (Vyapar me Vridhi ke Upay) के अंतर्गत बहुत ही असरदार टोटका है।इस टोटके ( Barkat Ke Totke ) का प्रयोग आपको चारो तरफ़ से सफलता दिलाएगा।इससे आपकी धन संबंधी सभी मुश्किलें हल होंगी | इस प्रयोग को करते समय ये ध्यान रखें कि इस दौरान आप मांस का सेवन, मदिरा पान, स्त्री-प्रसंग आदि से दूर रहें।इस प्रयोग के दौरान शमशान में जाना भी वर्जित है| जब भी आप घर से दुकान या ऑफिस जाएँ आपने इष्टदेव को ज़रूर याद करके जाएँ. ये छोटा या उपाय आपके रास्ते की सारी मुश्किलों को दूर कर देगा|
Read About: Lakshmi Prapti Ke Upay
3. आप नीम्बू और हरी मिर्च के प्रयोग से भी व्यापार व कारोबार में वृद्धि ( Vyapar Me Barkat Ke Upay) के उपाय कर सकते हैं. इसके लिए 7 हरी मिर्च और 7 नीम्बू लेकर माला बनायें गौर उसे दुकान में वहां पर टांगे जहाँ ग्राहक की निगाह उस पर पड़े. ये बहुत ही आसान सा उपाय है इसके आपको काफी अच्छे परिणाम मिलेंगे|
Read About : Amir Banne Ke Tarike
4. शनिवार के दिन पीपल का पत्ता तोड़ें और धुप आदि बताकर दुकान के अपने आसन के नीचे रख लें. ये प्रयोग बड़ा ही आसन है. इसका प्रयोग अगर आप लगातार बार करें. ऐसा प्रयोग करने पर आपके आसन के नीचे कुल सात पत्ते इकठ्ठे हो जायेंगे. इस पत्तों को किसी तालाब अथवा कुएं में प्रवाहित कर दें. ये प्रयोग करने पर आपकी दुकान चल पड़ेगी|
Comments
Post a Comment