Lal Kitab Ke Upay-लाल किताब के उपाय
लाल किताब ज्योतिषियों (Lal Kitab Astrology in hindi) के अनुसार लाल किताब के उपाय (Lal Kitab Ke Upay) तांत्रिक प्रकृति के होते हैं तथा तुरंत प्रभाव दिखाते हैं। इन उपाय और लाल किताब के टोटके (lal kitab ke upay) को यदि पूरी श्रद्धा के साथ किया जाए तो व्यक्ति के समस्त दुख तुरंत ही नष्ट होकर सौभाग्य का उदय होता है। आइए जाने लाल किताब के सभी घरेलू उपाय और लाल किताब की सावधानिया –
यह भी पढ़े : karz Mukti ke Upay
लाल किताब ज्योतिषियों (Lal Kitab Astrology in hindi) के अनुसार लाल किताब के उपाय (Lal Kitab Ke Upay) तांत्रिक प्रकृति के होते हैं तथा तुरंत प्रभाव दिखाते हैं। इन उपाय और लाल किताब के टोटके (lal kitab ke upay) को यदि पूरी श्रद्धा के साथ किया जाए तो व्यक्ति के समस्त दुख तुरंत ही नष्ट होकर सौभाग्य का उदय होता है। आइए जाने लाल किताब के सभी घरेलू उपाय और लाल किताब की सावधानिया –
यह भी पढ़े : karz Mukti ke Upay
आर्थिक समस्या के लिए लाल किताब के उपाय : Lal Kitab ke Upay for Financial Problem
यदि आप हमेशा आर्थिक समस्या से परेशान हैं तो इसके लिए आप 21 शुक्रवार 9 वर्ष से कम आयु की 5 कन्यायों को खीर व मिश्री का प्रसाद बांटें |घर और कार्यस्थल में धन वर्षा के लिए लाल किताब( dhan prapti ke upay ) के उपाय : Lal Kitab ke Upay for Home & Office Income
इसके लिए आप अपने घर, दुकान या शोरूम में एक अलंकारिक फव्वारा रखें या एक मछलीघर जिसमें 8 सुनहरी व एक काली मछ्ली हो रखें, इसको उत्तर या उत्तरपूर्व की ओर रखें | यदि कोई मछ्ली मर जाय तो उसको निकाल कर नई मछ्ली लाकर उसमें डाल दें |
परेशानी से मुक्ति के लिए लाल किताब के उपाय : Lal Kitab ke Upay for Tension
आज कल हर आदमी किसी न किसी कारण से परेशान है, कारण कोई भी हो आप एक तांबे के पात्र में जल भर कर उसमें थोडा सा लाल चंदन मिला दें, उस पात्र को सिरहाने रख कर रात को सो जांय | प्रातः उस जल को तुलसी के पौधे पर चढा दें धीरे-धीरे परेशानी दूर होगी |
कुंवारी कन्या के विवाह हेतु लाल किताब के उपाय : Lal Kitab ke Upay for Marriage Problem
- यदि कन्या की शादी में कोई रूकावट आ रही हो तो पूजा वाले 5 नारियल लें, भगवान शिव की मूर्ती या फोटो के आगे रख कर “ऊं श्रीं वर प्रदाय श्री नमः” मंत्र का पांच माला जाप करें फिर वो पांचों नारियल शिव जी के मंदिर में चढा दें ! विवाह की बाधायें अपने आप दूर होती जांयगी
- प्रत्येक सोमवार को कन्या सुबह नहा-धोकर शिवलिंग पर “ऊं सोमेश्वराय नमः” का जाप करते हुए दूध मिले जल को चढाये और वहीं मंदिर में बैठ कर रूद्राक्ष की माला से इसी मंत्र का एक माला जप करे ! विवाह की सम्भावना शीघ्र बनती नज़र आयेगी |
व्यापार बढाने के लिए लाल किताब के उपाय : Lal Kitab ke Upay for Business Problem
शुक्ल पक्ष में किसी भी दिन अपनी फैक्ट्री या दुकान के दरवाजे के दोनों तरफ बाहर की ओर थोडा सा गेहूं का आटा रख दें ! ध्यान रहे ऐसा करते हुए आपको कोई देखे नही | पूजा घर में अभिमंत्रित श्री यंत्र रखें | शुक्र्वार की रात को सवा किलो काले चने भिगो दें ! दूसरे दिन शनिवार को उन्हें सरसों के तेल में बना लें ! उसके तीन हिस्से कर लें ! उसमें से एक हिस्सा घोडे या भैंसे को खिला दें ! दूसरा हिस्सा कुष्ठ रोगी को दे दें और तीसरा हिस्सा अपने सिर से घडी की सूई से उल्टे तरफ तीन बार वार कर किसी चौराहे पर रख दें ! यह प्रयोग 40 दिन तक करें ! कारोबार में लाभ होगा |
Comments
Post a Comment