Skip to main content

Daily Pooja Vidhi

Shiv Pooja Vidhi

भगवान शिव को हम भोले भंडारी भी कहते है क्योंकि भगवान शिव बहुत भोले है यदि कोई सच्चे मन से भगवान शिव की Pooja या श्रद्धा भक्ति से शिवलिंग पर जल अर्पित करे तो भगवान शिव प्रसन्न हो जाते है। अगर भगवान शिव की विधिपूर्वक Pooja की जाये तो वह अपने भक्तों को प्रसन्न होकर उनकी सभी मनोकामनाएँ पूरी करते है।



शिव Pooja करने से पहले संकल्प ले। संकल्प करने से पहले अपने हाथ में जल,फूल व चावल ले। संकल्प में जिस दिन पूजा कर रहे है उस वर्ष, उस वार, तिथि उस जगह ओर अपने नाम को लकर अपनी इच्छा बोलें। अब हाथ में लिए जल को ज़मींन पर छोड़ दे।

  • सोमवार को शिव Pooja का विशेष महत्व है वैसे आप किसी भी दिन शिव Pooja कर सकते है। सुबह जैसी स्नान करके और सफ़ेद कपडे पहनकर शिव पूजा करनी चाहिए।
  • भगवान शिव की Pooja सुबह में पूर्व दिशा की ओर मुँह करके करनी चाहिए।
  • शाम के समय भगवान शिव की Pooja पश्चिम दिशा की ओर मुँह करके करनी चाहिए।
  • रात्रि के समय भगवान शिव की Pooja उत्तर दिशा की ओर मुँह करके करनी चाहिए।

शिव पूजा विधि


  • अपने बाएँ हाथ की हथेली में जल लें एवं दाहिने हाथ की अनामिका उँगली व आसपास की उँगलियों से निम्न मंत्र बोलते हुए स्वयं के ऊपर एवं पूजन सामग्रियों पर जल छिड़कें।
  • श्रद्धा भक्ति के साथ घी का दीपक लगाएं। दीपक रोली/कुंकु,अक्षत,पुष्प,से पूजन करें।
  • अगरबत्ती/धूपबत्ती जलाये।
  • जल भरा हुआ कलश स्थापित करे और कलश का धूप ,दीप, रोली/कुंकु,अक्षत,पुष्प,से पूजन करें।
  • सर्वप्रथम गणेशजी और गौरी की Pooja करे।
  • अब शिवजी का ध्यान और हाथ मैं अक्षत पुष्प लेकर "ॐ नमः शिवाय" मंत्र बोलते हुए शिवजी का आवाहन करे।
  • अक्षत और पुष्प शिवलिंग को समर्पित कर दे।
  • अब शिवलिंग का जल, कच्चे दूध और पंचामृत से अभिषेक करे।
  • गन्ने का रस, भांग, शहद, शिवलिंग को अर्पित करे।
  • पुन्नः शुद्ध जल से अभिषेक करे।
  • चन्दन, अक्षत, सिंदूर, इत्र ,दूर्वां , बिल्व पत्र ,पुष्प और माला अर्पित करे।
  • धुप और दीप दिखाए।
  • शिव जी को चावल सर्वाधिक प्रिय हैं। अतः चावल की खीर, मिठाइयाँ, एवं ऋतुफल जैसे- सेब,  चीकू आदि का नैवेद्य अर्पित करे।
  • आचमन के लिए जल अर्पित करे।
  • श्री शिव चालीसा का पाठ करे।
  • अंत मैं शिव आरती करे।
  • पुष्पांजलि समर्पित करे।

यह भी पढ़े : जानिए क्या है तुलसी माला का महत्व

Comments

Popular posts from this blog

अचानक धन प्राप्ति के अचूक उपाय कभी पैसे की कमी नही

Dhan Prapti Ke Upay - धन प्राप्ति के उपाय धन प्राप्ति के उपाय जानने की इच्छा हर व्यक्ति रखता है। क्योंकि धन का महत्व हर युग और काल समान ही रहता है । बात चाहे पौराणिक काल की रही हो या फिर आधुनिक युग की, धन ने अपना महत्व शुरू से ही सबके जीवन में दर्शाया है। कुल मिलाकर धन के बगैर कुछ भी संभव नहीं है। धन प्राप्ति की कामना हर कोई करता है और उसे पाने के लिए हर संभव प्रयास करता है। इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं लक्ष्मी प्राप्ति के उपाय, इन उपायों की मदद से आपके जीवन में आ रही आर्थिक तंगी दूर होगी और धन की देवी लक्ष्मी की आप पर कृपा होगी। लक्ष्मी प्राप्ति के सरल उपाय- Laxmi prapti ke saral upay  लक्ष्मी पूजा:   लक्ष्मी प्राप्ति के उपाय में सबसे पहले धन की देवी यानि मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है। क्योंकि लक्ष्मी जी की कृपा के बगैर पैसों की कामना करना असंभव है। शुक्रवार के दिन महालक्ष्मी का पूजन करें। माता लक्ष्मी की फोटो या मूर्ति के आगे तिल के तेल व घी का दीया जलाएं। हल्दी व कुमकुम का तिलक लगाकर, मां को गुलाब के पुष्प अर्पित करें और धूपबत्ती जलाकर पूजा करें। दूध व गुड़ से तैयार

जानिए क्या है तुलसी माला को उपयोग करने के नियम

तुलसी माला (Tulsi Mala) जो व्यक्ति भगवन विष्णु की उपासना करते है, उन्हें Tulsi Mala अवश्य पहननी चाहिए। यह Mala व्यक्ति की एकाग्रता को और भी सुदृढ़ बनाए रखने में सहायक होती है। इस Mala को बनाने के लिए Tulsi के पौधे के तने का प्रयोग किया जाता है। अतः इस Tulsi का निरन्तर प्रयोग धारक के स्वास्थ्य के लिए उपयोगी और लाभकारी माना जाता है। Tulsi Mala या पवित्र Tulsi संयंत्र से बना गुलाबी, पास और पहनने के लिए एक सुंदर चीज है। हिंदुओं में Tulsi Mala - प्रकाश, चंदन रंगीन विष्णु से जुड़ने के लिए या कृष्ण और राम जैसे किसी भी अवतार से जुड़ने के तरीके के रूप में देखते हैं, जबकि बौद्ध काले Tulsi Mala पसंद करते हैं और अच्छे भाग्य में आते हैं। जैसे ही आप Tulsi Mala पहनते हैं, अपनी गर्दन के चारों ओर या अपनी कलाई के आस-पास, आप सुरक्षित और ध्यान केंद्रित करते हैं। यह वास्तव में आधुनिक जीवन के तनाव से निपटने में आपकी मदद करने में एक लंबा रास्ता तय करता है। यदि समय परमिट है, तो आप बस "हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे / हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे" का जप कर स

जानिए क्या है तुलसी माला के अचूक लाभ

तुलसी माला - Tulsi Mala  Tulsi हिंदू संस्कृति में एक पवित्र संयंत्र है। Tulsi की पूजा हर किसी के लिए बहुत फायदेमंद है। पवित्र Tulsi संयंत्र से बने Tulsi Mala ।  Tulsi रोज़गार के रूप में जाना जाता है। यह रखने और पहनने के लिए एक और सुंदर बात है। यह भगवान विष्णु से जुड़ा हुआ है। यह आपके जीवन में खुशी, शांति, सकारात्मक ऊर्जा, शक्ति, कल्याण, धन, स्वास्थ्य, अवसर, सफलता और उपलब्धियां लाता है। जब आप इसे पहनते हैं, तो आप सुरक्षित और ध्यान केंद्रित महसूस करते हैं। आप विशेषज्ञ ज्योतिषी के बिना Tulsi Mala पहन सकते हैं। यह कोई को भी पहन सकता है। यह आपको नकारात्मक बिंदु प्रदान नहीं करता है। यह केवल सकारात्मक तरीके प्रदान करता है। लेकिन उन प्रमुख चीजों में से एक जो इसे ध्यान में रखते हुए ध्यान में रखना चाहिए, वह कोई असली और प्राकृतिक होना चाहिए। Tulsi Mala पहनने से बुखार , जुकाम, सिरदर्द, चमड़ी के रोगों में भी लाभ मिलता है। संक्रामक बीमारी और अकाल मौत भी नहीं होती, ऐसी धार्मिक मान्यता है। Tulsi Mala पहनने से व्यक्ति की पाचन शक्ति, तेज बुखार, दिमाग की बीमारियों एवं वायु संबंधित